हाथरस, सितम्बर 2 -- सासनी, संवाददाता । श्यामा श्याम छप्पन भोग सेवा समिति के बैनर तले पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रीराधा छठी बधाई महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जहां मंदिर परिसर में फूल बंगला बनाया गया, वहीं बाबा वृषभानजी की अहम भूमिका अभिषेक वार्ष्णेय, उर्फ मोनू व कीरत मैया की भूमिका कविता गुप्ता ने निभाई। मंगलवार को आयोजित कार्रक्रम में सर्व प्रथम मंदिर परिसर में पंच पुरोहितों ने श्री राधा जी का पंचामृत स्नान विधि विधान के साथ कराया गया। तदोपरांत श्रृंगार कर श्रीराधा रानी जू को पालने में बैठाकर मंगलाचार किया गया। शाम सात बजे बधाई गायन का शुभारंभ हुआ जिसमें सासनी के भजन रसिक अशोक अग्रवाल नरसी, गोपाल वार्ष्णेय रसिक, पुष्कर वार्ष्णेय नल वालों ने अहम भूमिका निभाई। मध्य रात्रि तक चले बधाई गायन पर श्री राधारानी भक्तों ...