मथुरा, अक्टूबर 27 -- कस्बे में श्रद्धालुओं के वाहनों की बड़ी संख्या से लगे जाम में फंसने कारण वाहन दिन भर रेंग रेंगकर चलते रहे। इसका मुख्य कारण बड़े वाहनों का कस्बे में प्रवेश कराना था। इससे स्थानीय निवासियों का हाल बेहाल है। लोग रोजाना के जाम से मुक्ति चाहते हैं, वहीं राणा की प्याऊ पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी लगते जाम को देखते रहे। रविवार को राधा रानी के दर्शनों को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से कस्बे का हाल बेहाल हो गया, जहां हजारों भक्तों के वाहन कोसी रोड से लेकर गोवर्धन रोड तक घंटों जाम में फंस गए। जिसके कारण श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। घंटों लगे जाम से श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय निवासियों की मुसीबतें ज्यादा बढ़ गई। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस राणा की प्याऊ पर खड़ी रहकर जाम लगते हुए देखती रहती है। किंतु कस्बे के अंदर ब...