मथुरा, मई 16 -- बरसाना। राधा रानी रोप-वे की एनोसी का लेटर प्राप्त होते ही रोप-वे का गुरुवार देर शाम संचालन शुरू कर दिया गया। रोप-वे चालू होते ही दुकानदारों व श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। इससे पहले दोपहर में उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने रोप-वे का ट्रायल लिया। दो माह से बंद पड़े रोपवे का ट्रायल आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों की टीम प्रो. एसपी हर्षा व उनके साथी अंकित, संजय द्वारा करने के बाद संतुष्ट होने की रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी थी। जिसके आधार पर विकास प्राधिकरण ने गुरुवार देर शाम को एनोसी का लेटर रोप-वे संचालन करने वाली कंपनी को उपलब्ध करा दिया। लेटर मिलते ही डायरेकर अभय अवस्थी व मैनेजर संजय सिंह ने शाम को सात बजे रोप-वे को आम जन के लिए चालू कर दिया। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपा...