मथुरा, दिसम्बर 25 -- पद्म सिंह फौजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर 45वें बरसाना आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 दिसंबर से होगा। इसमें विजेता टीम को 1.5 लाख रुपये एवं उप विजेता टीम को एक लाख रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मुंबई, पंजाब एवं राजस्थान की करीब दो दर्जन टीमें भाग लेंगी। इसकी सफलता के लिए आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को ग्राउंड पर हुई। इसमें सुरक्षा व्यवस्था, खिलाड़ियों की सुविधा एवं आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की। समिति ने पिच एवं मैदान का निरीक्षण कर खिलाड़ियों को बेहतर एवं अंतर्राष्ट्रीय अनुभव कराने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि पद्म सिंह फौजी ने बताया कि टूर्नामेंट खेल, अनुशासन एवं टीम भावना से खेला जाएगा। इससे क्षेत्र की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे ब...