गंगापार, नवम्बर 1 -- बारा क्षेत्र में दो दिनों से हुई बरसात के धान की फसल बर्बाद हो गई है। इससे किसानों में मायूसी छा गई है। किसानों को राहत पहुंचाने के लिए एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने नुकसान का आकलन करने के लिए क्षेत्र के सभी लेखपालों को शनिवार को आदेशित किया है। क्षेत्र में मौसम में एक सप्ताह से परिवर्तन चल रहा है। पहले बूंदाबांदी उसके बाद दो दिनों तक रुक रुक कर बरसात हुई और गुरुवार व शुक्रवार को जमकर बरसात हुआ। इससे किसानों की धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बरसात के कारण धान की फसल अच्छी होने की संभावना थी किन्तु अचानक बेमौसम बारिश से आशाओं पर पानी फेर दिया है। क्षेत्र के शंकरगढ़, जसरा और जारी समेत सभी इलाकों में धान की फसल को नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि जहां धान की फसल कट गई थी ...