गौरीगंज, अक्टूबर 31 -- अमेठी। जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में लहलहा रही धान की फसल अब पानी में डूबकर सड़ने लगी है। हजारों एकड़ फसल चौपट हो चुकी है। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की गहरी लकीरें हैं। कई जगह खेतों में पानी भर गया है। गौरीगंज, अमेठी, शाहगढ़, मुसाफिरखाना, संग्रामपुर और बाजारशुकुल क्षेत्र के अधिकांश गांवों में धान की फसल कटाई से पहले ही बर्बाद हो गई। जिन खेतों में कटाई शुरू हो चुकी थी, वहां की फसल भीगकर खराब हो गई। किसानों ने बताया कि सालभर की मेहनत और खर्च का सारा हिसाब बिगड़ गया है। पशुओं के चारे की भी समस्या गहराने लगी है। मुसाफिरखाना संवाद के अनुसार लगातार हो रही बारिश ने क्षेत्र में जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। जहां सड़कों पर जलभराव और कीचड़ के कारण ल...