गंगापार, अगस्त 6 -- लगातार हो रही बरसात से पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित पुलिया सड़क के दोनों ओर से टूट गई, जिससे कई गांवों का आवागमन बाधित है। यदि शीघ्र ही ध्वस्त पुलिया व सड़क की मरम्मत न की गई, तो बड़ी घटना घटित हो सकती है। मांडा ब्लाक के भौंसरा नरोत्तम ग्राम पंचायत के सकरी गांव में कर्णावती नदी पर पीडब्ल्यूडी द्वारा एक पुलिया बनायी गयी थी। बुधवार को कर्णावती नदी के उफान पर बहने के कारण इस पुल के ऊपर से पानी बहता रहा, जिससे पानी का तीव्र वेग न संभाल पाने के कारण पुल के दोनों ओर की सड़क पानी के साथ बह गयी। सड़क ध्वस्त हो जाने से भौंसरा नरोत्तम, सकरी, धरवासपुर आदि तमाम गांवों के ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया है। पुलिया ध्वस्त होने से रात बिरात बड़ी घटना भी घटित हो सकती है। भौंसरा नरोत्तम गांव के प्रधान प्रतिनिधि डा प्रशांत कुमार बिंद, हरि श...