हाथरस, जुलाई 25 -- सासनी, संवाददाता। आगरा अलीगढ़ रोड स्थित न्यू सब्जी मंडी सर्वाधिक राजस्व देने वाला केन्द्र है। मगर यहां जब से मंडी परिसर बना है तब से जलभराव की समस्या सुरसा की तरह मुंह फैलाए खडी है। कई बार यहां के आढतियों और किसानों ने सरकारी दफ्तरों की ड्यौढी पर माथा पटका लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। थोडी बरसात में यह परिसर तालाब बन जाता है। गुरुवार की देर शाम हुई बारिश के कारण सब्जी मंडी में इस प्रकार जल भराव हो गया जैसे कोई तालाब में पानी छोड दिया गया हो। जलभराव की इस समस्या से इससे व्यापारी, आढ़ती, किसान और पल्लेदार परेशान हैं उसकी प्रकार यहां अन्य लोगों को भी भारी परेशानी की सामना करना पडता है। व्यापारियों के अनुसार कुछ दिन पहले ही करोड़ों रुपए खर्च करके मंडी का सौदर्यीकरण किया गया था। मगर अधिकारियों की लापरवाही और उदासीन...