बगहा, जून 23 -- बेतिया। अबकी बार की बरसात में सघन शहरी क्षेत्र को जलजमाव मुक्त बनाए रखना नगर निगम प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए जरूरी है कि नालों की जारी तल से जारी सफाई को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। उक्त बाते निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। वे नगर के बसंत बिहार से रेलवे लाईन होकर गुजरने वाले मुख्य नाला की सफाई का निरीक्षण के बाद मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षक और अन्य को नर्दिेश दे रहीं थीं। सभी वार्ड जमादारों को अपने अपने वार्ड के सभी नाला नालियों की तल से सफाई करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...