फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 16 -- फर्रुखाबाद शहर में नगर पालिका की ओर से नगर के नालों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कराया गया है। इससे बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। नगर पालिका की ओर से गुरुवार को कई नालों की साफ-सफाई कराई गई। पालिका कर्मचारियों ने बताया कि अलग-अलग टीम लगाकर नालों के सफाई का कार्य चल रहा है। बारिश के दौरान नालों की सफाई न होने से शहर के नाले उफना जाते हैं, जिससे नाले का गंदा पानी लोगों के घरों के साथ सड़कों पर भर जाता है। लोगों को गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ता है। इस बार पालिका प्रशासन ने मानसून की दस्तक से पहले ही नालों की सफाई शुरू करा दी है। शहर के नाला सफाई अभियान में सफाई कर्मियों की टीम लगाई गई है। ईओ नगर पालिका ने बताया कि नगर में बड़े व छोटे नालों की सफाई अभियान चलाया जा रहा ...