फरीदाबाद, अप्रैल 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बरसात से पहले एक बार फिर नगर निगम और एफएमडीए के जलभराव से निपटने के दावे हवा-हवाई नजर आ रहे हैं। नाले ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं, गलियों में गंदा पानी जमा है। ऐसे में स्कूली बच्चे और नौकरीपेशा लोग गंदे पानी से आवाजाही करने की मजबूर हैं। शहर में प्री मानसून कगार पर है। दो दिन से तेज आंधी चल रही हैं, झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है।दूसरी तरफ नगर निगम और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की जलभराव से निपटने की तैयारियां कागजों में चल रही है। एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, बड़खल और ग्रामीण क्षेत्रों में नालों की दशा बदहाल है। महीनों से नालों की सफाई नहीं हुई, जिसके कारण बारिश के पानी के निकास का कोई साफ रास्ता नहीं है। सबसे ज्यादा खराब हालत बड़खल गांव के मुख्य रास्ते की है। य...