फरीदाबाद, मई 3 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बरसात के मौसम में जलभराव से बचने के लिए फरीदाबाद नगर निगम ने बल्लभगढ़ क्षेत्र के आठ नालों की सफाई कराने की योजना बनाई है। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से यह सफाई अभियान जल्द शुरू किया जाएगा। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक बल्लभगढ़ क्षेत्र के आठ प्रमुख नालों की सफाई पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह काम बरसात से पहले पूरा किया जाएगा ताकि बारिश के दौरान लोगों को जलभराव की परेशानी न झेलनी पड़े। इस सफाई अभियान में सिही रोड नाले की दोनों तरफ से सफाई कराई जाएगी। इसके साथ ही मलेरना रोड का नाला भी साफ किया जाएगा, जिस पर करीब 9.75 लाख रुपये खर्च होंगे। बौहरा पब्लिक स्कूल रोड और तिगांव रोड नाले की सफाई पर लगभग 3.5 लाख रुपये का खर्च अनुमानित है। मोहना रोड नाला और मलेरना रोड के नाले, जो बाईपास चंदावली मोड़ तक ज...