गाजीपुर, अक्टूबर 4 -- करंडा। क्षेत्र के सबुआ ग्राम पंचायत स्थित विश्रामपुर में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण दो कच्चे मकान ढह गए। यह मकान सुभाष गौड़ और सुरेंद्र राय के थे, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तेज बारिश के चलते रात में मकान अचानक गिर पड़े, जिससे परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। मकान ढहने की सूचना लेखपाल कुलदीप दुबे को दी गई, जिन्होंने मौके पर मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बारिश से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...