बागपत, सितम्बर 3 -- लगातार हो रही बरसात के चलते लहचौड़ा गांव में मंगलवार सुबह एक कास्मेटिक की दुकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी। हादसे में दुकान मालिक विमलेश पत्नी हीरालाल और उसकी बेटी गोल्डी मलबे में दबकर घायल हो गईं। घटना के समय विमलेश और गोल्डी दुकान की सफाई कर रही थीं। तभी अचानक छत गिरने से दोनों घायल हो गईं। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे मां-बेटी को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। छत गिरने से दुकान में रखा करीब 60 हजार रुपये का सामान दबकर पूरी तरह खराब हो गया। हादसे के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...