अमरोहा, मई 27 -- सोमवार सुबह तेज बरसात से गांव आदमपुर स्थित शिव मंदिर की दीवार गिर गई। दीवार का मलबा गिरने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई दीवार के पास नहीं था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। दीवार गिरने से नजदीक खड़ा विद्युत पोल रेखा के मकान पर गिरकर टूट गया। बिजली आपूर्ति भी काफी देर तक प्रभावित रही। मलबा हटाकर रास्ता खोलने का प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...