लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- बिजुआ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तनसुखपुरवा की बाउंड्री वॉल धराशाई हो गई। यह बाउंड्री वॉल पिछले साल ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई गई थी। छुट्टी होने के कारण विद्यालय में बच्चे नहीं थे, जिससे बड़ी हादसा टल गया। ग्रामीणों के अनुसार, शाम के समय स्कूल की बाउंड्री वॉल बाहर की तरफ पलट गई। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अहमद हसन ने इस घटना का कारण बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है और दलदली जमीन होने के कारण बाउंड्री वॉल गिर गई। इसी तरह करसौर में भी उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा पलट गया है। वहां के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि गांव में शारदा नदी द्वारा कटान किया जा रहा है। इस कारण लोग अपने मकानों को तोड़कर मलवा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। स्थान...