सीवान, जुलाई 8 -- सिसवन। मई में बिल्कुल ही बारिश नहीं हुई तो जून भी महज झलक दिखला कर रह गया। जून के अंतिम सप्ताह में हल्की-फुल्की बारिश तो हुई। बारिश नहीं होने के कारण सरयू नदी के जलस्तर में भी खास उफान देखने को नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश व नेपाल में लगातार हो रही बारिश से नदी की जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई मगर फिलहाल नदी का जल स्तर घट रहा है। एक माह पहले नदी का जलस्तर काफी नीचे था वहां पर जलस्तर कुछ बढा है मगर जलस्तर इतना नहीं बढ़ा है कि किसानों को परेशानी हो। सरयू नदी का जलस्तर बढ़कर 54 मीटर से ऊपर हुआ था और नदी ख़तरे के निशान से लगभग 2 मीटर नीचे थी। फिलहाल नदी का जलस्तर 53 मीटर पर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 साल से संरयू नदी में इतने प्राप्त पानी नहीं आ रहा है की दियारा इलाके की जमीन डूब सके व उस पर खेती हो सके। खेती करने लायक पान...