गंगापार, अगस्त 25 -- बरसाती पानी का निकास न होने से ग्राम पंचायत द्वारा पुलिया के बजाय बनाया गया खड़ंजा मार्ग बरसात के कारण बीच से टूट कर बह गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मांडा क्षेत्र के दक्षिणी पहाड़ी गाँव परोहनी में ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया खड़ंजा मार्ग अक्सर बरसात के दौरान टूट जाता है। इस खड़ंजा मार्ग के दोनों ओर से बरसाती पानी के निकास का रास्ता न होने से अक्सर खड़ंजा टूट जाता है। रविवार सायं अचानक खड़ंजा टूटकर दो भागों में बंट गया। जहाँ खड़ंजा टूटा है, वहाँ प्रकाश की व्यवस्था न होने से रात में बाहरी वाहन‌ चालक दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। खड़ंजा के स्थान पर पुलिया बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा पिछले कई वर्षों से जन प्रतिनिधियों और शास प्रशासन से की जा रही है, लेकिन स्थिति जस की तस है। पुलिया बन जाने क...