जौनपुर, जुलाई 17 -- जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत रामगढ़ स्थित बंधवा बाजार में भटहर मार्ग पर हल्की बरसात होते ही जल जमाव हो जाता है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित इस मार्ग पर आए दिन जलजमाव की स्थिति बनी रहने से बाजार वासियों, छात्र छात्राओं को आने जाने में बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है। बृहस्पतिवार की सुबह हुई अधिक बारिश से सड़क पर तालाब की स्थिति बन गई है। प्रधानमंत्री सड़क पर जो कट स्टोन लगाये गये हैं वे मुख्य सड़क से काफी नीचे धंस गये हैं। नाली के साफ न होने के कारण पानी जमा हो जाता है। इसी सड़क से गंगादीन रामकुमार इंटर कॉलेज, कंचन बालिका इंटर कॉलेज, आक्सफोर्ड टाउन इंग्लिश स्कूल तथा कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़ के बच्चों का आना-जाना होता है। जलजमाव के कारण अक्सर बच्चे साइकिल लेकर गिर जाते हैं तथा बंधवा बाजार आन...