बेगुसराय, अगस्त 10 -- मंझौल, एक संवाददाता। बरसात के समय पबड़ा समेत मंझौल के चारों पंचायतों में जलजमाव गंभीर समस्या बन जाती है। आरडीपी गर्ल्स हाई स्कूल के पास स्टेट हाईवे पर, मध्य विद्यालय मंझौल बाजार के पास मंझौल बखरी रोड पर, मंझौल कमला सड़क पर कब्रिस्तान के पास जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मंझौल पंचायत तीन अंतर्गत बिचखाना मोहल्ले में काफी जलजमाव हो जाता है। मंझौल में जलजमाव का प्रमुख कारण स्टेट हाईवे के दोनों ओर के नालियों का जाम रहना है। स्टेट हाईवे के दोनों ओर की संपूर्ण नालियों की उड़ाही आवश्यक है। स्टेट हाईवे की नालियों की सफाई कर कावर झील एवं मंझौल मोईन में गिरा देने से जलजमाव की समस्या से स्थाई मुक्ति मिल सकती है। लोगों के अनुसार मंझौल-बखरी पथ पर कुछ लोग लापरवाही से चापाकल का पानी रोड पर बहाते हैं जिसके कारण सड़क बार-बार...