बस्ती, अगस्त 7 -- बस्ती। लोलपुर-विक्रमजोत तटबंध पर कल्याणपुर गांव के सामने दो किलोमीटर तक बड़ी संख्या में खतरनाक रैनकट बन गए है। कुछ रैनकट इतने बड़े और गहरे हैं कि जिसमें जानवर और बाइक सवार फंस कर जख्मी हो जा रहे हैं। स्थानीय लोगों कि माने तो दो वर्ष पूर्व बने तटबंध पर बरसात के दौरान बने छोटे-छोटे गड्डे विभाग ने भरे नहीं, जो इस साल बरसात होते ही काफी खतरनाक हो गए हैं। एसडीओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बरसात में बने रैनकट को शीघ्र भरा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...