रुडकी, अगस्त 12 -- बरसात और उमसभरी गर्मी का असर कानों पर भी पड़ रहा है। इससे फंगल इंफेक्शन की परेशानी बढ़ गई है। इससे कानों से कम सुनने और दर्द की शिकायत हो रही है। सबसे ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। सिविल अस्पताल रुड़की में प्रतिदिन 25 से 30 मरीज फंगल इंफेक्शन के आ रहे हैं। इस मौसम में कान में वैक्स जमने, सुनने में कमी, कान में दर्द और इंफेक्शन के अलावा कान से पानी आने वाले मरीज एकाएक बढ़ गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...