संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा क्षेत्र में बरसात न होने से किसान काफी चिंतित हैं। अपने धान की फसल को बचाने के लिए रोपाई के बाद दोबारा खेत में पानी चला रहे हैं। अभी धान की रोपाई खत्म नहीं हुई है। लेकिन जो किसान आगे रोपाई कर दिए थे उनकी फसल सूखने लगी है। किसानो के चेहरे पर साफ चिन्ता की लकीरें देखने को मिल रही हैं। अभी धान के फसल की रोपाई हुआ एक महीना नहीं हुआ, सूखने से बचाने के लिए दुबारा पानी चलाया जा रहा है। क्षेत्र के मेहदूपार, भुलकी, कसया आद जगहों पर धान की फसल में किसान दुबारा पानी चला रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...