अलीगढ़, अगस्त 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार का दिन मौसम के नाम रहा। सुबह से ही बादलों ने आसमान पर कब्जा जमाया, रुक-रुक कर बरसात होती रही। दोपहर तक झमाझम बारिश ने वातावरण और सुहावना बना दिया। लोगों ने घर बैठे ही मौसम का भरपूर आनंद लिया। सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा था, बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी लोगों को बाहर निकलने का बहाना देती रही। लेकिन, दोपहर होते-होते मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। झमाझम बरसात ने सड़कें भिगो दीं, पेड़-पौधों की धूल धुल गई, हवा में भी ठंडक घुल गई। बारिश के चलते लोग बाहर घूमने नहीं जा पाए, लेकिन घरों में अलग ही रौनक हो गई। कहीं रसोई में गरमा-गरम पकोड़े तले जा रहे थे तो कहीं अदरक वाली चाय की महक फैल रही थी। बच्चे घर की बालकनी से बारिश देखते हुए मस्ती करते रहे। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले ...