कोडरमा, मई 14 -- झुमरीतिलैया। निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने नगर प्रशासक व सिटी मैनेजर से बात कर मानसून के पहले शहर के सभी बड़े नाले और गली-मुहल्ले के नालियों की सफाई की मांग की। उन्होंने कहा कि गली मुहल्ले में नालियां प्लास्टिक व कचरा से भरी हुई है। रोड पर नाली का पानी बह रहा है। गर्मी के दिनों में गंदगी के कारण स्वास्थ्य खराब के साथ बरसात में गंभीर समस्या हो जाएगी, इसलिए जल्द से जल्द सभी नालियों की सफाई की जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...