मुंगेर, अप्रैल 28 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर प्रशासन को इसबार भी बरसात के पहले जमालपुर शहरी बाजार की नालियों की समुचित साफ सफाई करने में बड़ा एक्शन लेना होगा। जमालपुर की हृदय स्थली बराट चौक, स्टेशन रोड, सोनारपट्टी रोड, सदर बाजार सहित सब्जीमंडी निकट बाबु बाजार की नालियों व सड़कों पर अवैध फुटपाथी दुकानदारों व स्थायी दुकानदारों का कब्जा है। नप सफाईकर्मियों को नालियों की साफ सफाई करने के लिए बेशक, इन दुकानों को हटाना एक बड़ी चुनौती होगी। दरअसल, बीते वर्ष भी नगर एवं आवास विभाग, पटना द्वारा शहरी बड़े नाले व नालियों की सफाई करने का आदेश 15 जून के पहले तक दिया था, इसबार भी पत्राचार कर आदेश का शतप्रतिशत अनुपालन कराने का विभाग ने जोर दिया है। हालांकि नप प्रशासन शहरी क्षेत्र के बड़े नालों की साफ सफाई शुरू कर दी है। लेकिन छोटी नालियों की ...