पीलीभीत, जुलाई 11 -- बीसलपुर, संवाददाता। गांधी नगर कालोनी में बरसात के दौरान गरीब का अचानक घर भरभराकर गिर गया। जिससे घरेलू सामान नष्ट हो गया। मामले की सूचना तहसील कार्यालय को दी गई है। बरसात में गरीब का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। बीसलपुर में पिछले दो दिनों से रूक-रूककर हो रही बरसात अब कहर ढहाने लगी है। गांधी नगर कालोनी निवासी इमरान मजदूरी करता है। रात्रि में तेज हवा के साथ हुई बरसात के दौरान उसका घर ढह गया। जिससे घर में रखा घरेलू सामान नष्ट हो गया। मामले की सूचना मिलते ही लेखपाल ने मौके पर जाकर जांच की और रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...