अयोध्या, अगस्त 1 -- अयोध्या, संवाददाता। बरसात का मौसम आने के साथ सर्पदंश के मामले काफी बढ़ गये है। जिला अस्पताल में रोजाना 10 से 12 मरीज सांप के काटने की बात कहते हुए इलाज के लिए आ रहे है। जिनमें पांच से छह मरीजों में सांप के काटने के लक्षण दिखाई देते है। अस्पताल आने वाले हर मरीज को पहले भर्ती किया जाता है। उसके बाद लक्षण के अनुसार इलाज होता है। पिछले महीने सांप के काटने से करीब 124 मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए थे। जिनमें 19 मरीजों को उच्च संस्थान में इलाज के लिए रेफर भी करना पड़ा था। वहीं शहर की तुलना में गांवों में सर्पदंश के मामले काफी ज्यादा आ रहे है। बरसात के मौसम में सांप जमीन से निकलकर सूखी जगहों पर जाना पसंद करते है। इसलिए कई बार वह सूखी जगह की तलाश में घर अथवा बस्तियां का रुख करते है। जिसके कारण सर्पदंश की घटनाएं सामने आती ...