सीतापुर, अगस्त 13 -- सीतापुर, संवाददाता। आजाद समाज पार्टी के द्वारा मंगलवार को महोली तहसील में धरना प्रदर्शन दिया गया और अपनी मांगों को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिलाध्यक्ष विश्वदीप चौधरी ने ज्ञापन देते हुए बताया महोली तहसील के गुरसंडा गांव में दलित आबादी में बरसात का पानी भरा हुआ है। जिसके चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मकानों के पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने से जलभराव हो जाता है। इस प्रकार की कई मांगों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तहसील परिसर में भी धरने पर बैठ गए हैं। इस मौके पर जिला प्रभारी सुपेंद्र आजाद, जिला विधिक सलाहकार एडवोकेट अरुण कुमार राज, दिलीप जाटव,अंकित चौधरी, अबरार अहमद आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...