गंगापार, अक्टूबर 30 -- बादल, हवा और बरसात के चलते धान के खेतों में पानी भर जाने और फसल जमींदोज हो जाने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। लगातार बादल छाये रहने के कारण गीले धान के फसल सूख न पाने से किसानों में फसल की तबाही को लेकर काफी चिंता व्याप्त है। पिछले एक सप्ताह से आकाश में बादल को देखते हुए किसानों ने धान की कटाई में तेजी ला दी थी,लेकिन अचानक दो दिनों से बरसात होने से कटे धान के खेतों और खलिहानों में पानी भर जाने से किसानों की सारी मेहनत पानी में डूबती नजर आ रही है । बुधवार रात व गुरुवार को पूरे दिन बरसात और दिन भर बादल छाये रहने से किसानों में काफी चिंता व्याप्त है। क्षेत्र के कुशलपुर गाँव निवासी किसान विष्णु शंकर त्रिपाठी, दयाशंकर, सुरेश त्रिपाठी, गायत्री प्रसाद, उमेश प्रसाद व नचका देवी आदि का कहना है कि जब फसल खेतों में पककर तैय...