रिषिकेष, अगस्त 5 -- वन विभाग लच्छीवाला, थानो, भोगपुर, रानी पोखरी, बड़कोट रेंज से सटे गांवो में बरसात के पानी से उफन रहे नालों ने आपदा प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी है। आपदा प्रबंधन के द्वारा वन क्षेत्रों के पास बसे लोगों की सुरक्षा को लेकर पहले से कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपनी जान की पर खेल कर भुगतना पड़ रहा है। भोगपुर तेलपुर गांव में महादेव बरसाती खाला बरसात के दूसरे दिन भी उफान पर चढ़ा हुआ है। पानी के तेज बहाव के कारण वहां रह रहे ग्रामीणों को बाजार आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस खाले के पास स्थित निजी स्कूल भी इसकी जद में आ रहा है। तेज गति से बह रहे खाले का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस गया है। जिससे उनके घर में रखें खाने-पीने की वस्तुएं,बर्तन बिस्तर और अन्य घर...