देहरादून, सितम्बर 24 -- हरिद्वार। मंदिर मार्ग समझ कर कार चालक ने बरसाती नदी में कार डाल दी। नदी में फंसी कार दिल्ली की है। भेल के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित सुरेश्वरी देवी मन्दिर में मंगलवार शाम को दिल्ली निवासी कुछ श्रद्धालु अपने कार से दर्शन करने पहुंचे। लेकिन मुख्य मार्ग से रास्ता भटक कर वह बरसाती नदी को रास्ता समझ कर उसने उतर गए। कुछ देर आगे निकलने के बाद उनको समझ आया कि यह रास्ता नहीं है लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और कार बरसाती नदी में फंस चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...