बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती। सदर तहसील के बरसांव गांव की कोटे की दुकान पर अनियमितता मिलने पर आपूर्ति निरीक्षक ने कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया। कोटे की दुकान को दौलतपुर गांव से अटैच कर दिया। सदर तहसील के बरसांव में आईजीआएस पर ग्रामीणों ने कोटे की दुकान पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। आरोप है ग्राम पंचायत बरसांव के उचित दर विक्रेता अंगद प्रसाद गुप्ता दो महीने का ई-पॉश मशीन पर फिंगर लगाते हुए राशन वितरित नहीं किया गया। पूर्ति निरीक्षक आतेन्द्र यादव के जांच में पाया गया मौके पर स्टॉक रजिस्टर और ई-पॉश प्रस्तुत नहीं किया जा सका। विक्रेता के घर से 700 मीटर खाद्यान्न दूर रखा जाता है। जांच के दौरान एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बयान दिया कि कोटेदार सितंबर और अक्तूबर महीने का ई-पाश मशीन से अंगूठा लगाने के बाद राशन न...