प्रयागराज, जुलाई 7 -- यूथ कल्चरल क्लब और व्यंजना आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी की ओर से सोमवार को प्रीतमनगर स्थित नवरस सभागार में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया। मनीष कुमार ने शास्त्रीय गायन के अंतर्गत राग गोरख की प्रस्तुति की, जिसमें विलंबित ख्याल पर 'कब घर आवे व तीनताल में बद्ध द्रुत बंदिश 'ए री माई आज पिया नहीं आए की प्रस्तुति से समा बांधा तो समापन कजरी 'बरसन लागि बदरिया झूम के.. प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हारमोनियम पर सूरज कुशवाहा व तबले पर आदर्श चंद्रा ने साथ दिया। मुख्य अतिथि भजन गायक मनोज गुप्त ने कहा कि प्रयागराज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आवश्यकता है मंच प्रदान करने की। विशिष्ट अतिथि उमेश कुशवाहा थे। संयोजन श्रेयश शुक्ल व संचालन शिवम भगवती पांडेय ने किया। इस मौके पर डॉ. मधु रानी शुक्ला, हिमानी राव...