बोकारो, अगस्त 11 -- बेरमो। इस मौसम में बारिश ऐसी हो रही है कि किसी भी दिन विराम लेने का नाम ही नहीं ले रही है। सावन का महीना भी गरजते-बरसते हुए आया और कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बरस कर सावन पूर्णिमा शनिवार को विदा हो गया। लगातार बेरमो क्षेत्र में कहीं न कहीं बारिश होती रही। अब सावन के बाद भादो भी उसी तरह झूमकर प्रवेश किया। रविवार को सुबह में खिली खिली धूप आई लेकिन दोपहर होते-होते बेरमो के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग एक घंटे तक अच्छी बारिश हो गई। और सच्चाई है कि सावन-भादो तो बरसात के लिए ही जानी जाती है। गांवों में ग्रामीणों का मानना है कि अधिक बारिश से मकई सहित भदई फसल को नुकसान हो रहा है लेकिन तापमान गिरने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...