बोकारो, नवम्बर 8 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। कोयला चोरी को लेकर सीसीएल सिक्योरिटी, सीआईएसएफ, गांधीनगर थाना व बोकारो थर्मल थाना ने संयुक्त रूप से छापामारी की। इस दौरान बरवाबेड़ा में छापामारी किया। इस दौरान काफी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया। हालांकि धंधेबाज हाथ नहीं लगे। छापामारी टीम ने कहा कि कोयला चोरी का धंधा बिलकुल भी नहीं चलने दिया जायेगा। क्षेत्र में जहां से भी इस तरह की सूचना किसी के भी माध्यम से मिलेगी, कार्रवाई की जायेगी। कहा कि इस तरह का अभियान चलता रहेगा ताकि यह धंधा पूरी तरह से बंद हो जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...