लातेहार, अगस्त 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह - लंका सड़क इतना जर्जर है कि बारिश होते ही तालाब का रूप ले लेता है। पूरी सड़क पर बड़े , बड़े कई गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों को इस जर्जर सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। वाहन इस तरह हिचकोले खाते हैं कि उसे दुर्घटनाग्रस्त होने का भय लोगो मे हमेशा सताता रहता है। लगभग तीन किलोमीटर तक इस सड़क का निर्माण लगभग 15 साल पहले हुआ था। उसके बाद से सड़क का रिपेयर नही हो पाया है । बारिश होते ही सड़क तालाब बन जाती है। इस जर्जर सड़क से किस तरह लोग और वाहन आना - जाना करते हैं, यह समझा जा सकता है। ग्रामीणों की माने तो हाल में इस सड़क का निर्माण कराने के लिए टेंडर हुआ है। लगभग पवने चार करोड़ की लागत से लंका होते मंगरा रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क का निर्माण किया जाना है, लेकिन टेंडर होने के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य आरंभ नही हो ...