लातेहार, जुलाई 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह मुख्य सड़क पर शहीद भगत सिंह चौक के निकट रविवार की रात सड़क दुर्घटना में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में हूंटार निवासी मोमुदिनऔर गाजी मोहम्मद शामिल हैं। बताया जाता है कि उक्त दोनों युवक बाइक से जा रहे थे ,इसी दौरान उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलावस्था में पड़े देख लोगो ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी। एम्बुलेंस से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर दोनो घायलों का इलाज कराया गया। डॉक्टर ने स्थिति गम्भीर देख दोनो घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच सदर अस्पताल डालटंगज रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...