लातेहार, जुलाई 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह आरपीएफ पुलिस ने मंगलवार को स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान दो ट्रेनों से रेलवे ऐक्ट उल्लंघन मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में यात्री और खाद्य पदार्थ बेचने वाले भी शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों को डालटंगज रेलवे न्यायालय भेज दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह में डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस और अप बीडीएम सवारी गाड़ी में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। उन दोनों ट्रेनों के महिला बोगी में गलत ढंग से यात्रा करते 12 यात्रियों को पकड़ा गया है। वहीं दिव्यांग बोगी से एक और अवैध ढंग से खाद्य पदार्थ बेचते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी ट्रेनों में चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...