पलामू, फरवरी 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। महाकुंभ में जाने के लिए पलामू से श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रेल उपभोक्त संघर्ष समिति सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने बरवाडीह से महाकुंभ स्पेशल संचालित किए जाने की मांग की है। डालटनगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक उमेश कुमार को डीआरएम के नाम शुक्रवार को पत्र सौंपा गया है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री दामोदर मिश्र व रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति पलामू के संयोजक प्रेमतोष सिंह ने कहा कि प्रयागराज में लगे महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि अभी शेष है। पहले से ही महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए अंतिम चरण में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आस्थावानों का रेला उमड़ रहा है। धनबाद, नरसापुर व टीट...