लातेहार, फरवरी 18 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में फर्स्ट फेज के 568 अबुआ आवास अधूरे हैं। उसका निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए लाभूको के द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। अबुआ आवास निर्मांण की जो स्थिति बन गई है,उसका निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की संभावना कम ही लग रही है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट फेज में 668 लाभुको को अबुआ आवास आवंटित हुए थे। उन सभी लाभुको को आवास का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए प्रथम क़िस्त की राशि बैंक खाता में भेज दी गई है, लेकिन कार्य मे तेजी नही आने के कारण अब तक करीब सौ आवास का निर्माण कार्य ही पूरा हो पाया है। जबकि लगभग 500 लाभुको को दूसरी क़िस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है। वहीं करीब 300 लाभुकों को तीसरे क़िस्त की राशि का भी भुगतान हो चुका है, लेकिन बावजूद आवास का निर्माण पूरा कराने में दिलचस्पी नहीं द...