लातेहार, दिसम्बर 16 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय में सरकार की ओर से सोमवार को गरीब असहाय वृद्धों को ठंड से बचाने के लिए 2640 कम्बल की आपूर्ति की गई है। पंचायतों में उक्त कम्बल को उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है। प्रखण्ड कार्यालय के नाजिर जावेद अख्तर ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि वितरण के लिए पंचायत के मुखिया को उक्त कम्बल शीघ्र दिया जाएगा। बता दे कि पड़ रही कड़ाके की ठंड से गरीब असहाय ठिठुर रहे हैं। उनके बीच शीघ्र कम्बल का वितरण कराने की मांग लोगो ने की है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...