लातेहार, नवम्बर 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में अबुआ आवास निर्माण की स्थिति काफी खराब है। उसे पूरा कराने में विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि बरवाडीह में 1983 अबुआ आवास में से अभी तक 1515 अबुआ आवास का निर्माण कार्य अधूरा है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023- 24 में 668 लाभुकों को अबुआ आवास सेक्शन हुआ था, लेकिन उनमे से 321 आवास का निर्माण पूरा हो पाया है। शेष 347 आवास अधूरा है। वहीं वर्ष 2024-25 में 1315 लाभुकों को अबुआ आवास मिला था। उनमे से अब तक सिर्फ 147 आवास का ही निर्माण पूरा हो सका है। इस वर्ष का भी 1168 आवास अधूरा है। पीएम आवास के ब्लॉक कोआर्डिनेटर शिव प्रसाद यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उक्त अधूरे आवास को पूरा कराने के लिए लाभुकों पर दबाव बनाया जा रहा है। मुखिया और पंचायत सचिव को उन अधूर...