लातेहार, अक्टूबर 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में अवैध ढंग से धड़ल्ले से छरी की बिक्री की जा रही है। बिना चालान रसीद के छरी बेच कर राजस्व का लाखों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है, लेकिन इस पर रोक लगाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। बताया जाता है कि पेराई कर छरी बनाने के बाद उसे चालान रसीद के साथ बिक्री करनी है। वहीं बाहर से कुछ धंधेबाज छरी मंगा कर गुप्त जगह पर स्टॉक करते हैं, इसके बाद अवैध ढंग से खुलेआम ट्रक और ट्रैक्टर से उसकी बिक्री करते हैं। लगभग रोज उक्त अवैध छरी को बेचते हुए देखा जाता है। लोगो का कहना है कि काफी दिनों से बिना चालान रसीद के छरी बिक्री की जा रही है, लेकिन इसकी जांच कर कार्रवाई नही हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...