लातेहार, जून 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के हूंटार फीडर सोमवार को बारिश के कारण दूसरे दिन भी फॉल्ट आ गई। इससे चमरडीहा, बभनडीह, चपरी, छेन्चा, मंडल सहित एक दर्जन गांवों में लगभग सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। बताया जाता है कि रात करीब दो बजे तार में फ़ॉल्ट आ गई थी। सोमवार को सुबह क़रीब साढ़े आठ बजे फ़ॉल्ट को ठीक कर बिजली बहाल की गई। बता दें कि शनिवार की रात भी बारिश से तार में फ़ॉल्ट आ गई थी। लगभग छह घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। हमेशा बिजली तार में फ़ॉल्ट आने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...