लातेहार, अक्टूबर 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के पुरानी बस्ती निवासी रेलकर्मी उपेंद्र प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र प्रत्यूष कुमार गुप्ता की सोमवार को मौत हो गई। उसकी मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह प्रत्यूष स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह स्कूल नहीं जा कर वापस घर लौट गया। घर में स्कूल बैग और लंच देख कर उसके परिजन जब उसकी खोजबीन करने लगे तो इसी दौरान घर के ऊपर चार तल्ला पर निर्माणाधीन बाथरूम में वह गिरा हुआ पाया गया। उसे उठाकर तुरंत बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यूष स्थानीय स्कूल में वर्ग सात में पढ़ाई करता था। उसकी मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...