लातेहार, अक्टूबर 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह छेन्चा के टिकुआ कोयल नदी से बालू का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। धंधेबाज द्वारा रात से लेकर सुबह तक बालू का अवैध खनन कराया जा रहा है। चार - पांच ट्रैक्टर और एक डम्फर ट्रक से बरवाडीह लाकर उस अवैध बालू को ठिकाना लगाये जा रहे हैं। जिस तरह विभाग के लोग मामले में चुप हैं, इससे स्पष्ट हो रहा है कि उक्त धंधेबाज को नदी से बालू का अवैध खनन करने और अवैध बालू का कारोबार करने की पूरी छूट मिल गई है। तभी तो अवैध खनन के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। बता दे कि दुर्गा पूजा को लेकर कुछ दिन बालू का अवैध खनन बन्द कर दिया गया था, लेकिन रात में उक्त नदी से बालू का अवैध खनन फिर से शुरू हो गया है। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के आवाजाही की कानफोड़ू आवाज से रात में ग्रामीणों की नींद हराम हो रही ह...