लातेहार, नवम्बर 1 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर 17 सी रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के निकट शुक्रवार को अपराह्न करीब 2:50 बजे डाउन मालगाड़ी से कटकर 40 वर्षीय युवक अभय कुमार उर्फ तनु की मौत हो गई। उसका धड़ से सिर काटकर अलग हो गया है। मृतक बाजार का रहने वाला था। डाउन रेलवे लाइन पर शव पड़े रहने से करीब आधा घण्टा तक मालगाड़ी थोड़ी दूर रुकी रही। इतने देर तक उस रेलवे लाइन पर अन्य ट्रेनों का परिचालन भी बन्द रहा। रेलवे लाइन से शव को हटाया गया। इसके बाद मालगाड़ी का परिचालन उस लाइन पर शुरू हुआ। घटना की सूचना पाकर आरपीएफ पुलिस वहां पहुंची और उक्त युवक के ट्रेन से कटने की घटना के बारे में तफ्तीश की और परिजनों से पूछताछ की। सूचना पाकर मृतक के परिजन और अन्य लोग भी वहां पहुंच कर शव की शिनाख्त की। स्टेशन अधीक्षक एके द्विवेदी ने बताया कि डा...