लातेहार, नवम्बर 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के हूंटार कोलियरी के निकट देवरी नदी से अवैध ढंग से बालू का खनन जारी ही है। उस पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नही की जा रही है। शुक्रवार को भी सुबह उस नदी से अवैध उत्खनित बालू को कई ट्रैक्टरों से खुलेआम बरवाडीह की तरफ ले जाते देखा गया। कई महीने से बालू का अवैध खनन नदियों से हो रहा है,लेकिन अधिकारियो के द्वारा कार्रवाई नही की जा रही है। अवैध बालू धंधेबाज मालामाल होते जा रहे हैं। खबर यह भी मिली है कि कुछ ठीकेदार अवैध बालू को लेकर स्टॉक भी तेजी के साथ कर रहे हैं। इसलिए उक्त धबधेबाज बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन बालू की ढुलाई कर रहा है। इस तरफ से आंख मूंद लिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...