लातेहार, दिसम्बर 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में करीब 15 साल के बाद भी डीएसपी का कार्यालय आवास का निर्माण नही कराया जा सका है। पुलिस विभाग का अपना डीएसपी कार्यालय आवास भवन नही रहने से काफी दिक्कत भी हो रही है। बताया जाता है कि करीब 15 साल पहले बरवाडीह में एसडीपीओ की पदस्थापना हुई थी। उसी समय से एसडीपीओ यहाँ रहते भी आ रहे हैं, लेकिन उनके लिए अलग से आवासीय कार्यालय भवन का निर्माण अब तक नही हो पाया है। रहने का कोई व्यवस्था नही होने के कारण एसडीपीओ को विवश होकर पीडब्ल्यूडी विभाग के रेस हाउस में रहना पड़ रहा है। पूर्व से कई एसडीपीओ उस रेस्ट हाउस में ही रहते आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...